भूकंप के झटके महसूस किए गए
जिले के कुछ क्षेत्रों में बुधवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये;
बेंगलुरु। कर्नाटक में चिक्बल्लापुर जिले के कुछ क्षेत्रों में बुधवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये।
राष्ट्रीय भूकंप विभाग केन्द्र ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गयी।
कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केन्द्र (केएसएनडीएमसी) ने बताया कि भूकंप के झटके 10-15 किलोमीटर की दूरी तक महसूस किये गये।
भूकंप के झटके सुबह करीब 7.10 और 7.15 बजे के बीच महसूस किये गये। केएसएनडीएमसी ने बताया कि भूकंप का केन्द्र मांडिकल और भोगपति गांवों के नजदीक था।
केन्द्र ने कहा," कम तीव्रता वाले भूकंप से क्षति नहीं होती है, इसलिए स्थानीय लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।"
वार्ता