पेट्रोल पंप पर जा पहुंचा मगरमच्छ- जाने क्या हुआ

घबराये लोगों ने इसी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने बड़ी मश्क्कत के बाद पकड़कर खेड़र नदी में छोड़ दिया गया

Update: 2021-08-04 15:40 GMT

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में लगातार चार दिन से हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं और इसी बीच बुधवार को एक मगरमच्छ सड़क से होते हुए पेट्रोल पंप पर जा पहुंचा जिसे देखकर मौजूद लोगों के बीच हडकंप मच गया।

ललितपुर के जखौरा वन क्षेत्र अंर्तगत जखौरा राजघाट मार्ग पर ग्राम लागौन स्थित एक पेट्रोल पम्प पर दोपहर के समय एक सात फुट लंबा मगरमच्छ पहुंच गया। घबराये लोगों ने इसी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने बड़ी मश्क्कत के बाद पकड़कर खेड़र नदी में छोड़ दिया गया। जखौरा वन क्षेत्र के रेंजर रविन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि बरसात के समय अकसर बेतवा नदी से मगरमच्छ नालों के रास्ते गांव में आ जाते हैं । मगरमच्छ को सुरक्षित नदी में छोड़ दिया जाता हैं। इस मगरमच्छ को भी सुरक्षित नदी में छोड़ दिया गया है।

पहले मगरमच्छ को देखकर बुरी तरह से घबराये लोग और पेट्रोल पंप के कर्मचारी वन विभाग के द्वारा मगरमच्छ को पकड़े जाने के बाद मजाकिया लहजे में आ गये । लोग कहते नजर आये कि मगरमच्छ पेट्रोल के दाम पूछने आया है।

वार्ता

Tags:    

Similar News