कोरोना की तीसरी लहर-एनआईडीएम की चेतावनी-रखे अभी से तैयारी
एनआईडीएम कमेटी ने हालातों से निपटने के लिये अस्पतालों में अभी से तैयारी रखने की हिदायत भी सरकार को दी है
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर केंद्र की आधी अधूरी तैयारियों से नाराज गृह मंत्रालय के एक पैनल ने प्रधानमंत्री कार्यालय को चेतावनी देते हुए अभी से तैयार रहने का अलर्ट दिया है। एनआईडीएम कमेटी ने हालातों से निपटने के लिये अस्पतालों में अभी से तैयारी रखने की हिदायत भी सरकार को दी है।
सोमवार को गृह मंत्रालय के एक पैनल ने कोरोना वायरस के संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर पीएमओ को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर के संक्रमण के अक्टूबर में पीक पर पहुंचने की संभावना है। कमेटी ने इसका असर बच्चों पर बुरा पडने की बात भी अपनी दी गई चेतावनी में कही है और सरकार को अभी से तैयार रहने का अलर्ट दिया है। कमेटी की ओर से कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर अस्पतालों में अभी से तैयारी रखने की हिदायत भी जारी की है। देश में रविवार को 25,420 कोरोना केस मिले और 44,103 लोग ठीक हुए। लगातार तीसरे दिन ठीक होने वालों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा रही है। इसके अलावा 385 मरीजों की मौत भी हुई है। अब तक 3.16 करोड़ लोग रिकवर हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में एक्टिव केस में 19,071 की कमी आई है। पिछले 6 दिनों से एक्टिव केस कम होने की रफ्तार बढ़ रही है। शनिवार को एक्टिव केस में 7,960 की कमी आई थी। फिलहाल 3.28 लाख सक्रिय मामले हैं। वहीं, केरल में पांच दिन बाद 20 हजार से कम केस आए हैं। साथ ही ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ी है। कल राज्य में 25,586 लोगों ने बीमारी को मात दी।