कार चालक ने बंदर को बचाने के लिये लगा दी अपनी जान की बाजी- देखें वीडियो

कुछ इंसान दूसरे को बचाने के लिये अपनी जान की भी बाजी लगा देता है, चाहे उसे जानवर की जान बचानी हो या फिर किसी इंसान की।

Update: 2021-11-23 22:30 GMT

नई दिल्ली। कुछ इंसान दूसरे को बचाने के लिये अपनी जान की भी बाजी लगा देता है, चाहे उसे जानवर की जान बचानी हो या फिर किसी इंसान की। एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जब कार चालक के सामने एक बंदर आया तो उसने उसे बचाने के लिये जान पर बाजी खेल ली। यह पूरा वाकिया सीसीटवी कैमरे में कैद हो गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब जमकर वायरल हो रही है। इस वीडियो को देखकर कार चालक की लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के शिमला के होटल हिमलैंड की पार्किंग में आकर अचानक से एक कार आकर गिरी। इसी दौरान वहां पर बैठें शख्स कार की तरफ दौडे और देखा कि कार में कई लोग बैठें हुए हैं। यह मामला पूरा सीसीटीवी में कैद हो गया। लोगों ने काफी मेहनत से कार को सीधा कर कार में फंसे लोगों को कार से बाहर निकाला। कार में बैठें लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। लोगों ने घायलों को तुंरत चिकित्सालय में एडमिट कराया। बताया जा रहा है कि यह हादसे इसलिये हुआ क्योंकि कार के सामने एक बंदर आ गया था। कार चालक ने उसे बचाने के लिये खूब प्रयास किया लेकिन कार ही पलट गई और बंदर बच गया। बताया जा रहा है कि क्षतिग्रस्त हुई कार दिल्ली से रामपुर की ओर जा रही थी। 

Similar News