बालिका वधु के निर्देशक का हुआ बुरा हाल फुटपाथ पर सब्जी बेचने को मजबूर

टीवी सीरियल बालिका वधु, कुछ तो लोग कहेंगे के निर्देशक रह चुके रामवृक्ष गौड़ अपने गृह आजमगढ़ में सब्जी बेचने को मजबूर हैं।

Update: 2020-09-27 14:30 GMT

आजमगढ़ । कोरोना वायरस महामारी ने कई बड़े-बड़े लोगों को सड़कों पर खड़ा कर दिया है। इसका असर मायानगरी मुंबई पर भी पड़ा है। मशहूर टीवी सीरियल बालिका वधु, कुछ तो लोग कहेंगे के निर्देशक रह चुके रामवृक्ष गौड़ आज अपने गृह जनपद आजमगढ़ में सब्जी बेचने को मजबूर हैं।

रामवृक्ष को परिवार का पेट पालने के लिए सब्जी बेचनी पड़ रही है। हालांकि इस परिस्थिति में डायरेक्टर रामवृक्ष ने बताया कि रियल लाइफ और रील लाइफ दोनों चलती हैं। लॉकडाउन में अपने बच्चे की परीक्षा दिलाने आए रामवृक्ष अब मुंबई नहीं जा पा रहे हैं।

परिवार की जिम्मेदारियों ने इस कदर जकड़ रखा है, कि वह अब सब्जी बेचकर पेट पाल रहे हैं। क्योंकि लाॉकडाउन की वजह से मुंबई में फिल्मों का काम भी बंद हो गया है। रामवृक्ष ने यशपाल शर्मा, मिलिंद गुणाजी, राजपाल यादव, रणदीप हुडा, सुनील शेट्टी जैसे बड़े कलाकारों की फिल्म में बतौर सहायक निर्देशक का काम भी किया। उन्हें फिल्मी दुनिया का 22 साल का अनुभव है।

आजमगढ़ जिले के निजामाबाद कस्बे के फरहाबाद निवासी रामवृक्ष 2002 में अपने दोस्त की मदद से मुंबई पहुंचे थे।रामवृक्ष ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में खुद को बनाए रखने के लिए काफी मेहनत की। उन्होंने पहले बिजली विभाग में काम किया, इसके बाद टीवी प्रोडक्शन में कई अन्य विभागों में भाग्य आजमाया। जब अनुभव बढ़ता गया तो, बतौर निर्देशन का मौका मिल गया। निर्देशन का काम रामवृक्ष को पसंद आ गया और उन्होंने इसी क्षेत्र में ही अपना करियर बनाने का फैसला कर लिया।

हिफी न्यूज

Similar News