गुलाब के बाद अब शाहीन तूफान ने बढ़ाई लोगों की चिंता

शाहीन तूफान के आने की आशंका के चलते मौसम विभाग की ओर से गुजरात के 20 जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया गया है

Update: 2021-09-29 09:06 GMT

मुंबई। चक्रवाती तूफान गुलाब का कहर अभी पूरी तरह से थम भी नहीं पाया है कि एक नए तूफान शाहीन की आशंका ने गुजरात एवं महाराष्ट्र के लोगों के भीतर चिंताएं बढ़ाकर रख दी हैं। बताया जा रहा है कि शाहीन नामक तूफान अरब सागर से उठकर महाराष्ट्र और गुजरात के समुद्री किनारे वाले इलाकों में अपना असर दिखाएगा। शाहीन तूफान के आने की आशंका के चलते मौसम विभाग की ओर से गुजरात के 20 जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

महाराष्ट्र और गुजरात के लोगों की चिंताओं में अब शाहीन नामक तूफान के आने की खबर ने घना इजाफा कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर से उठने वाला शाहीन तूफान गुजरात और महाराष्ट्र के समुद्री किनारे वाले क्षेत्रों में अपना असर दिखाएगा। दूसरी और बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात अब पश्चिम बंगाल के नजदीक पहुंच गया है। इस कारण कोलकाता के अलावा उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, हावड़ा, हुगली, बीरभूम और पूर्व पश्चिम बर्धमान जनपद में सवेरे से ही तेज बारिश हो रही है। कोलकाता के अहीर टोला में हो रही भारी बारिश के चलते एक मकान का कुछ हिस्सा भरभराकर जमीन पर आ गिरा है। इस हादसे में एक महिला और 3 साल के बच्चे की मौत हो गई है।



Tags:    

Similar News