तीन दिन के बच्चे को समर्पित युवा ने रक्तदान कर बचाई जान
परिजनों की समस्या को सुनकर समर्पित युवा के रक्तवीर ने तुरंत रक्तदान कर मासूम बच्चे की जान बचा ली
मुजफ्फरनगर। जनपद के गांधीनगर निवासी एक व्यक्ति के यहां 3 दिन के बच्चे की तबियत खराब हो गई थी। डाॅक्टरों ने बच्चे को पीलिया बताया और खून बदलने के लिये कहा, जिससे बच्चे के परिजन खून की तलाश में जुटे पर कोई नहीं मिल सका। इसी बीच समर्पित युवा के एक रक्तवीर से उनका सम्पर्क हो गया। परिजनों की समस्या को सुनकर समर्पित युवा के रक्तवीर ने तुरंत रक्तदान कर मासूम बच्चे की जान बचा ली।
केवल 3 दिन के एक बच्चे के लिए समर्पित युवा रक्त वीर ने रक्तदान कर प्राण रक्षा की गांधीनगर निवासी एक व्यक्ति के यहां 3 दिन पहले पुत्र पैदा हुआ। जिसे डॉक्टर ने पीलिया बताया और खून बदलने के लिए कहा। परिजनों ने शहर के सभी ब्लड़ बैंक में पता किया वहां पर ओ नेगेटिव फ्रेश ब्लड़ उपलब्ध नहीं था, तब परिवार को किसी ने समर्पित युवा समिति से संपर्क करने के लिए कहा, समर्पित युवा समिति के संजीव अरोरा ने रक्त वीर हरीश चावला से संपर्क किया तो उन्होंने तुरंत हामी भर दी एवं तुरंत जाकर रक्तदान कर बच्चे की प्राण रक्षा की ज्ञात हो किसी भी समय समर्पित युवा समिति के रक्त वीर रेयर ब्लड ग्रुप की आवश्यकता पड़ने पर प्राण रक्षक साबित हो रहे हैं। समर्पित युवा समिति के सदस्य अमित मोहन पटपटिया ने सभी से बढ़ चढ़कर रक्तदान करने की अपील की। खास तौर से जो लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं उनसे प्लाजमा डोनेशन की भी अपील की है।