12 वीं कक्षा में नहीं पढ़ाया जाएगा मुगलों का इतिहास- सरकार का फैसला

Update: 2023-04-02 14:24 GMT

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मुगलकालीन इतिहास को किताबों से हटाने का फैसला लिया है, जिसके बाद अब यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड ( CBSC ) मुगलकालीन इतिहास किताबों से हटा देंगे।

गौरतलब है कि यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा की इतिहास की किताबों में मुगलकालीन इतिहास को पढ़ाया जाता था, अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12 की किताबों से मुगलों का इतिहास हटाने का आदेश दिया है। जिसके बाद नए सत्र में इतिहास की किताबों में मुगलों की कहानी इतिहास ही बनकर रह जाएंगी। इसके अलावा 11वीं कक्षा की किताब से इस्लाम का उदय, औद्योगिक क्रांति, संस्कृतियों में टकराव और समय की शुरूआत जैसे पाठ हटाए गए हैं। इसके अलावा नागरिक शाष्त्र की किताब से 'शीत युद्ध' और 'अमेरिकी वर्चस्व' पाठ हटाया गया है।

Similar News