पुलिस की वार्निंग- JCB हटाओ अन्यथा एक्शन के लिए रहे किसान तैयार

Update: 2024-02-21 07:36 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली कूच आंदोलन कर रहे किसानों से हरियाणा पुलिस द्वारा दो टूक कहा गया है कि वह मिट्टी खोदने वाली जेसीबी और पोकलेन मशीनों को हाईवे से तुरंत हटा ले अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे। क्योंकि जेसीबी मशीनों का सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह एक गैर जमानती अपराध है और इसके लिए जेसीबी मालिकों को जवाब दे ठहराया जा सकता है।

बुधवार को हरियाणा पुलिस की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की गई पोस्ट में कहा गया है कि पोकलेन एवं जेसीबी मशीनों के मालिक तथा ऑपरेटर अपने उपकरण प्रदर्शनकारियों को उपलब्ध नहीं कराये और इन्हें तुरंत हाईवे एवं प्रदर्शन स्थल से हटाए।क्योंकि इन मशीनों का इस्तेमाल सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा सकता है। यह एक गैर जमानती अपराध है और इसके लिए मशीन मालिकों को आपराधिक रूप से जवाब देह ठहराया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि पंजाब और हरियाणा के बीच बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान बुधवार को अपना दिल्ली मार्च फिर से शुरू कर रहे हैं, जिसके चलते केंद्र सरकार की ओर से किसानों को बातचीत का बुलावा भेजा गया है।

Similar News