कोरोना संक्रमण- 31 जनवरी तक लॉकडाउन

कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के प्रकोप को देखते हुए 31 जनवरी तक लॉकडाउन

Update: 2021-01-06 03:19 GMT

बर्लिन। जर्मनी में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है।

चांसलर एंजेला मर्केल ने मंगलवार को क्षेत्रीय गवर्नरों के साथ बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, " हम 31 जनवरी तक लॉकडाउन काे बढ़ा रहे है।"

चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा कि इस दौरान पांच में से दो घरों के दो से अधिक लोगों को मिलने की अनुमति नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि देश में संक्रमण की दर उच्च है। उन्होंने विशेषज्ञों का हवाला देते हुए कहा कि चिकित्सा सुविधाओं पर दबाव है और तेजी से फैलने वाले नए स्वरूप से उभरने के लिए सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।

Similar News