मुंबई में माॅनसूनी बारिश से कई जगह जलभराव, अगले 24-36 घंटे भारी बारिश का अनुमान

मुंबई में माॅनसून की दस्तक के बाद कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। माॅनसून की धीमी शुरुआत के बाद रफ्तार पकड़ते हुए शहर के कई इलाकों में शुक्रवार को भारी बारिश हुई।

Update: 2019-06-28 11:58 GMT

मुंबई। मुंबई में माॅनसून की दस्तक के बाद कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। माॅनसून की धीमी शुरुआत के बाद रफ्तार पकड़ते हुए शहर के कई इलाकों में शुक्रवार को भारी बारिश हुई। कई जगहों पर जलभराव की वजह से जाम के हालात हैं। वहीं, तेज हवाओं के साथ बारिश के कारण विजिबिलिटी भी कम हो गई है। बारिश का लोकल ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ा है। मौसम विभाग ने मुंबई और उसके आस-पास भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस बीच बीएमसी ने किसी भी अनहोनी से बचने के लिए लोगों को मैनहोल खोलने से मना किया है।

फिलहाल बारिश से मुंबई की लाइफलाइन लोकल पर कोई खास असर नहीं देखा जा रहा है। बारिश की वजह से कुछ लोग स्टेशनों पर फंस गए हैं। वहीं मुंबई मेट्रो की सेवाएं भी सुचारु रूप से चल रही हैं। वेस्टर्न रेलवे रूट पर लोकल ट्रेनों का संचालन नाॅर्मल है, जबकि सेंट्रल लाइन पर ट्रेनें 30 मिनट तक की देरी से चल रही हैं। वेस्टर्न रेलवे ने ट्वीट में लिखा है, मुंबई में माॅनसून आ गया है। वेस्टर्न रेलवे के उपनगरीय इलाकों में कुछ जगह भारी बारिश हो रही है। लोकल ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं और उनके संचालन में कोई व्यवधान नहीं आ रहा है।

काफी वक्त से बारिश का इंतजार कर रहे शहरवासियों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन जलभराव के कारण परेशानी का सामना भी करना पड़ा। अंधेरी और सायन स्टेशनों पर जलभराव की वजह से लोगों को दिक्कत हो रही है। इसके अलावा एयरपोर्ट, एसवी रोड, पवई, जुहू और वीरा देसाई रोड इलाके में भी जलभराव के हालात हैं। वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर भारी ट्रैफिक देखा जा रहा है। बारिश के बाद यहां ट्रैफिक रेंगते हुए चलता नजर आया। अंधेरी और कुर्ला रोड पर जलभराव की वजह से ट्रैफिक जाम हो गया। शुक्रवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम थी। इस वजह से एक फ्लाइट को डायवर्ट किया गया था। हालांकि, फिलहाल ओपरेशन सामान्य चल रहे हैं।

पालघर जिले में बिजली गिरने से आठ साल के एक बच्चे की मौत हो गई। जिला आपदा कंट्रोल रूम के अधिकारी विवेकानंद कदम का कहना है कि सतकोर गांव में यह हादसा हुआ। मौसम का अनुमान लगाने वाली वेबसाइट स्काईमेट के मुताबिक महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों खास तौर से मुंबई, ठाणे, रत्नागिरी और आसपास के इलाकों में अगले 24-36 घंटे भारी बारिश होने की संभावना है। बीएमसी इसके लिए जमीन पर तो तैयारी कर रही है, साथ-साथ हर वाॅर्ड के लिए एक ट्विटर हैंडल बनाया गया है जिस पर अपने इलाके से जुड़ी समस्या बताई जा सकती है। 

Similar News