उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत कुदरा निगहरी के करींब शहपुरा मार्ग पर कार के ऊपर डम्फर पलट गया है। इस मामले में 108 ईएमटी नीरज कुमार गौतम एवम संदीप श्रीवस्तव के बताए अनुसार कार के अंदर एसबीआई मेंन ब्रांच के दो अधिकारी सुनील जैन उम्र 45 वर्ष एवम अरुण प्रताप सिंह उम्र 42 वर्ष मौजूद थे,जो डिंडौरी जा रहे थे। हादसे में गम्भीर रूप से घायल हुए है,दोनो घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया जा रहा है। हादसे के बाद डम्फर के नीचे दबे कार से बड़ी मुश्किल से एसबीआई के दोनो अधिकारी बाहर आये है और 108 की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंच रहे है।
रिपोर्ट– चंदन श्रीवास