पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में हुई वृद्धि

सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है

Update: 2020-12-05 04:09 GMT

नयी दिल्ली। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है।

देश के चार बड़े महानगरों में दोनों ही ईंधन के दामों में आज 24 से 27 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

दिल्ली में आज डीजल के दाम 25 पैसे बढ़े। अगस्त के बाद डीजल की कीमत चार दिसम्बर को फिर 73 रुपये प्रति लीटर के पार गई थीं। पेट्रोल के दाम में 27 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। दोनों ईंधन के दाम आज यहां क्रमशः 83.13 रुपये और डीजल 73.32 रुपये प्रति लीटर हो गये।

तेल विपणन कंपनियों ने पिछले एक पखवाड़े के दौरान 13 बार में पेट्रोल के दाम दो रुपये प्रति लीटर से अधिक बढ़ाये हैं। डीजल भी करीब तीन रुपये महंगा हुआ है।

वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 26 पैसे बढ़कर 89.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 27 पैसे बढ़कर 79.93 रुपये प्रति लीटर हो गया।

कोलकाता में पेट्रोल के भाव 26 पैसे बढ़कर 84.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 25 पैसे बढ़कर 76.89 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हो गया है। पेट्रोल के दाम 24 पैसे बढ़कर 86 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 25 पैसे बढ़कर 78.69 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए।

Similar News