नई दिल्ली। महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल राज्यों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के सबसे अधिक सक्रिय मामले हैं।
कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में 221637 सक्रिय मामले हैं। कर्नाटक में 120289 और केरल में 96401 सक्रिय मामले हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश में 46295, तमिलनाडु में 44095 और उत्तर प्रदेश में 40019 सक्रिय मामले हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी किए गए जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 66,732 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 71,20,538 हो गयी है। देश में वर्तमान में कोरोना के कुल 8,61,853 सक्रिय मामले हैं और अब तक 61,49,535 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:
राज्य........................सक्रिय...........स्वस्थ............मौत
अंडमान-निकोबार----186-----------3764---------55
आंध्र प्रदेश-----------46295--------703208------6224
अरुणाचल प्रदेश-----2891----------9232---------24
असम----------------28385----------164582--------816
बिहार----------------11044----------184541-------946
चंडीगढ़--------------1184------------11787---------191
छत्तीसगढ़------------27348----------113771--------1253
दादरा- नगर हवेली
दमन- दीव-------------102----------- 3059 ---------- 2
दिल्ली------------------ 21701----------281869------ 5769
गोवा------------------ 4656----------- 33203-------- 507
गुजरात--------------- 15695----------132173------- 3566
हरियाणा------------- 10573--------- 130003--------- 1579
हिमाचल प्रदेश-------- 2687----------14471--------- 250
जम्मू- कश्मीर--------- 10466-------- 71845 ---------1322
झारखंड---------------8167----------83571 ----------787
कर्नाटक--------------120289---------580054-------- 9966
केरल---------------- 96401-----------191798---------1003
लद्दाख--------------- 980------------- 4037-----------64
मध्य प्रदेश -----------15177------------129019-------2624
महाराष्ट्र --------------221637----------- 1266240--------40349
मणिपुर--------------2731-------------- 10504-----------91
मेघालय------------- 2478-------------- 5142---------- --63
मिजोरम------------174-----------------2010------------ 0
नागालैंड------------ 1259-------------- 5743------------ 17
ओडिशा------------- 23602------------ 227615-------- 1022
पुड्डुचेरी -----------4695----------------26291-------563
पंजाब--------------9275----------------110865------3833
राजस्थान -----------21412-----------------135990-------1650
सिक्किम------------ 384-----------------2920-----------55
तमिलनाडु---------- 44095-------------- 602038-------10252
तेलंगाना------------- 24514-------------- 187342--------1228
त्रिपुरा---------------3742----------------24403 -------316
उत्तराखंड---------- 7373--------------- 46931-------- 747
उत्तर प्रदेश -------- 40019----------------390566-------- 6394
पश्चिम बंगाल--------30236---------------258948--------- 5622
कुल---------------861853----------- 6149535---------109150
वार्ता