पेट्रोल पंप विस्फोट में आठ घायल

पेट्रोल पंप के सीएनजी टैंक में बुधवार को दोपहर के बाद आग लगने के कारण हुए विस्फोट में आठ लोग घायल हो गये

Update: 2020-10-07 14:14 GMT

भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के मध्य राजभवन के पास स्थित एक पेट्रोल पंप के सीएनजी टैंक में बुधवार को दोपहर के बाद आग लगने के कारण हुए विस्फोट में आठ लोग घायल हो गये जिनमें दो की हालत गंभीर है।

कैपिटल अस्पताल के निदेशक एल साहू ने कहा कि उनके पास आठ लोग घायल अवस्था में आये थे जिनमें छह मामूली रूप से जख्मी थे। गंभीर रूप से घायल दो लोगोें को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया है। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि करीब दो किलोमीटर के दायरे में लोग डर गये तथा भूकंप के झटके समझकर लोग अपने घरों से बाहर निकल आये। विस्फोट के कारण कईं दोपहिया और चार पहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये। आग लगने के बाद पेट्रोल पंप पर मौजूद लोग अपनी जान बचाकर भागे।

पुलिस आयुक्त और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने आग लगने के बाद एक किलोमीटर के दायरे में घेराबंदी कर दी। भुवनेश्वर-कटक के पुलिस आयुक्त सुधांशु सारंगी ने बताया कि पेट्रोल पंप पर तीन टैंक थे जिनमें से सीएनजी टैंक में आग लगी। इससे पेट्रोल एवं डीजल टैंक प्रभावित नहीं हुए और आग सीएनजी टैंक तक ही सीमित रही।

आग पर काबू पाने में पांच दमकलों, ओडीआरएफ की टीम और भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के दमकलाें को दो घंटे से अधिक का समय लगा। इस बीच मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस घटना में घायल सभी लोगों के मुफ्त इलाज की घोषणा की है।

वार्ता

Similar News