एसपी कार्यालय के पास युवक ने पिया जहर
एक युवक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समीप कीटनाशक दवा सेवन करने का मामला सामने आया है
नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक युवक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समीप कीटनाशक दवा सेवन करने का मामला सामने आया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समीप कल शाम गोटेगांव तहसील के पीपरपानी गांव निवासी मनोज पटैल ने कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इस बीच पुलिसकर्मी मनोज को पकड़कर सरकारी अस्पताल ले गये। जहां से उसे जबलपुर मेडिकल कालेज रैफर कर दिया गया। उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है।
कोतवाली पुलिस ने भी युवक के बयान दर्ज कर जांच में लिया है।
वार्ता