कोरोना से जिंदगी की जंग हार गया, खाकी वर्दी वाला

Update: 2020-05-06 14:07 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के भारत नगर पुलिस थाने में तैनात कॉन्स्टेबल की मंगलवार शाम को अचानक कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई दिल्ली पुलिस में यह कोरोना वायरस से पहली मौत हुई, हालांकि 30 वर्षीय कॉन्स्टेबल की जब मौत हुई, तब उनकी कोरोना जांच की रिपोर्ट नहीं आई थी, जब उनकी जांच रिपोर्ट आई तो दिल्ली पुलिस का यह जवान कोरोना संक्रमित पाया गया।

जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस के जवान हरियाणा के सोनीपत निवासी अमित की मंगलवार शाम को ऑन ड्यूटी तबीयत बिगड़ी थी और उन्हें आर एम एल अस्पताल में एडमिट कराया था, जहां उन्होंने इलाज के दौरान उनका कॉर्नर टेस्ट कराया था। जवान को बुखार और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। आज आई जांच रिपोर्ट में उक्त कॉन्स्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाया गया। मौत के बाद आई उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से यह बेहद चिंता का विषय है क्योंकि 1 दिन से पहले पुलिस जवान में कोरोना वायरस जैसे कोई सिम्पटम्स नहीं थे । कल शाम उन्होंने बताया कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही है तो तत्काल उन्हें आर एम एल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। कॉन्स्टेबल अमित की अचानक बिगड़ी तबीयत बिगड़ने से पहले और उनमें कोरोना के लक्षण ना दिखने से और 1 दिन के भीतर उनकी मौत हो जाने से कोई भी यह समझ नहीं पा रहा कि अब कोरोना का इंसान पर इतना जल्दी प्रभाव भी देखने को मिल सकता है। दिल्ली में कोरोना वायरस से हुई पुलिस जवान की मौत से अब उनके संपर्क में आए लोगों पर भी कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है। बताया जा रहा है कि  30 वर्षीय कॉन्स्टेबल अमित शादीशुदा थे और उनका 3 वर्षीय एक बेटा है।

Similar News