मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन ने हापुड़ में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया

मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन हापुड़ का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया

Update: 2019-08-26 08:20 GMT

हापुड़ । भमैड़ा गांव हापुड़ में मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन हापुड़ का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया प्रोग्राम मे 10th 12th के बच्चों को सम्मानित किया जिससे उनकी हौसला अफजाई हुई और शिक्षा के प्रति बिरादरी में जागरूकता आई ओर हर वक्ताओं ने समाज मे हो रही बुराईयो आर्थिक हालातो समाज की गलत रस्मों परेशानियों ओर शिक्षा को लेकर सुरतेहाल हालात पर सभी वक्ताओं ने विस्तार चर्चा ओर सभी ने अपने बच्चो ओर बच्चीयो को हरसम्भव शिक्षा दिलाने की अपील की।




जिसमें मुख्य अतिथि रहे राष्ट्रीय संयोजक राव अब्दुल सत्तार साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रियासत अली सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वह पूर्व मंत्री कुंवर अब्दुल रब एडवोकेट, मेरठ मंडल अध्यक्ष फारुख तोमर, मेरठ महानगर अध्यक्ष इंजीनियर गुलशेर राणा, मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष राम रहीम चौहान कुँवर मुन्ने खां इरशाद भाटी मौलाना हुसेन इसरार तोमर सलमान उम्मेद अब्बूजर चौधरी जिलाध्यक्ष हापुड़ नाजिम चौहान रहमान भाटी सलमान राणा सदाकत तोमर एडवोकेट मोहसिन तोमर इरशाद चौहान सलमान राव ,राणा मुस्तकीम राहत राणा इरशाद राणा जिलाध्यक्ष सहारनपुर समस्त ग्राम वासियो आदि सामिल हुए कामयाब प्रोग्राम की मुबारकबाद राजपूत इरशाद भाटी इसरार तोमर राव अबूजर रहमान राणा आदि ।

Tags:    

Similar News