गंगोत्री से लाया गया गंगाजल अब डाकघर में भी

पवित्र गंगाजल का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। नित्य पूजापाठ, मांगलिक अनुष्ठानों एवं षोडश संस्कारों में गंगाजल की आवश्यकता होती है, इसलिए पवित्र गगाजल की उपादेयता, महत्ता एवं मांगलिक कार्यों में इसके सर्वाधिक उपयोग को दृष्टिगत रखते हुए डाक विभाग, उत्तरप्रदेश परिमल द्वारा लोगों के लिए, पवित्र गंगाजल का वितरण डाकघरों से शुभारम्भ कर दिया गया है। यह गंगाजल 250 मिली के आकर्षक पकिंग में डाकघरों में वितरण हेतु उपलव्ध है, जो माँ गंगा के उद्गम स्रोत गंगोत्री से लाकर सीधे प्रधान डाकघरों के माध्यम से वितरित किया जा रहा है। गंगाजल की 250 मिली की प्रत्येक बोतल का मूल्य 30 रूपया है।

Update: 2019-07-31 09:10 GMT

मुजफ्फरनगर। डाकघर की नई पहल के तहत गंगाजल योजना का शुभारम्भ करते हुए नगर विधायक कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि डाकघर की ये योजना बेहद प्रसंशनीय है। अब लोग गंगाजल लेने गंगोत्री नहीं जा पाते थे, अब उन्हें गंगोत्री का गंगाजल डाकघर से ही प्राप्त हो जायेगा।


प्रवर डाक अधीक्षक वीरसिंह ने बताया कि पवित्र गंगाजल का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। नित्य पूजापाठ, मांगलिक अनुष्ठानों एवं षोडश संस्कारों में गंगाजल की आवश्यकता होती है, इसलिए पवित्र गगाजल की उपादेयता, महत्ता एवं मांगलिक कार्यों में इसके सर्वाधिक उपयोग को दृष्टिगत रखते हुए डाक विभाग, उत्तरप्रदेश परिमल द्वारा लोगों के लिए, पवित्र गंगाजल का वितरण डाकघरों से शुभारम्भ कर दिया गया है। यह गंगाजल 250 मिली के आकर्षक पकिंग में डाकघरों में वितरण हेतु उपलव्ध है, जो माँ गंगा के उद्गम स्रोत गंगोत्री से लाकर सीधे प्रधान डाकघरों के माध्यम से वितरित किया जा रहा है। गंगाजल की 250 मिली की प्रत्येक बोतल का मूल्य 30 रूपया है। यह गंगाजल प्रधान डाकघरों काउन्टरों सहित भारतीय डाक विभाग की वेबसाइट ूूूwww Indapost.gov.in  व ePostatics pov.in पर भी आर्डर देकर आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।



इस अवसर को अविस्मरणीय बनाने और पवित्र गंगाजल की उत्तर प्रदेश के सभी प्रधान डाकघरों में उपलब्धता के बार मे जागरुकता लाने के लिए पोस्टमाटर जनरल द्वारा ''भारतीय डाक की एक पहल, गंगाजल आपके द्वार का विमोचन नगर विधायक कपिलदेव अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर कपिलदेव अग्रवाल ने ंगंगाजल के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि गंगा को जीवनदायिनी कहा गया है, इसलिए गंगाजल जीवन देने वाला अमृत है।

इस अवसर पर प्रवर अधीक्षक डाकघर वीरसिंह सहित सीनियर पोस्टमास्टर राधेश्याम शर्मा, सहायक अधीक्षक विनोद कुमार श्रीवास्तव, स्टैनो अभय कुमार, पीआरआई मनोज कुमार व अनुज कुमार, अंकित कुमार, ज्ञानेन्द्र सिंह, प्रशान्त सिह, महिपाल सिंह, योगेश आदि भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News