लखनऊ। भाई के साथ मेडिकल कॉलेज में काउंसलिंग के लिए जा रही छात्रा पर सिरफिरे युवक ने एसिड अटैक कर दिया। बहन को बचाने की कोशिश में भाई भी बुरी तरह से झुलस गया। दोनों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार को राजधानी लखनऊ के केजीएमयू मेडिकल कॉलेज में अपने मौसेरे भाई के साथ काउंसलिंग के लिए जा रही एमबीबीएस की छात्रा के ऊपर लोहिया नगर पार्क के पास एक सिरफिरे युवक ने एसिड फेंक दिया। एसिड अटैक होते ही छात्रा के शरीर में तेजी के साथ जलन होने लगी। साथ चल रहे मौसेरे भाई एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के छात्र हर्ष ने जब अपनी बहन को बचाने की कोशिश की तो हर्ष की भी पीठ जल गई। लड़की का आधा चेहरा एसिड अटैक में झुलस गया। एसिड फेंकने वाला आरोपी चौपटिया का रहने वाला अमन वर्मा बताया जा रहा है जो पिछले कुछ दिनों से छात्रा को फोन करके परेशान कर रहा था।
राजधानी में एसिड अटैक की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और दोनों भाई बहन को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में भर्ती कराए गए बहन भाई की पट्टी करने के बाद दोनों को एक्सपर्ट डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है।