पत्नी के सियासत के चस्के से परेशान बोला पति- या तो राजनीति छोड़..

Update: 2024-02-06 05:34 GMT

आगरा। प्रेम की निशानी आगरा में पत्नी को लगे सियासत के चस्के से परेशान हुए पति ने दो टूक कह दिया है या तो राजनीति छोड़ अन्यथा मुझे तलाक देकर जाओ घर से बाहर।

दरअसल महानगर के न्यू आगरा इलाके की रहने वाली लड़की की शादी तकरीबन 8 साल पहले महानगर के सिकंदरा थाना क्षेत्र के रहने वाले लड़के के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों को एक बच्चा पैदा हुआ, जिसकी उम्र अब 6 साल हो चुकी है।

पति का आरोप है कि कुछ साल पहले ही उसकी पत्नी ने एक राजनीतिक पार्टी की सदस्यता ले ली थी, जिसके चलते वह राजनीति में अपनी पैठ बनाने के लिए जनसभाओं आदि में जाने लगी और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उसके होर्डिंग भी लगने लगे। पति के मना करने पर भी जगह-जगह पत्नी अपनी होर्डिंग लगवाने में लगी हुई है जो पति को कतई रास नहीं आ रहा है।

पति-पत्नी के बीच जब राजनीति के इस चस्के को लेकर विवाद हुआ तो महिला अपने मायके आ गई। यह मामला अब पुलिस और अदालत की चौखट तक पहुंच गया है। पति-पत्नी की काउंसलिंग कर रहे अमित गौड का कहना है कि पति को पत्नी का राजनीति में सक्रिय रूप से पसंद होना पसंद नहीं है।  उधर पत्नी का कहना है कि वह राजनीति के जरिए अपना कैरियर बनाना चाहती है, जबकि पति उसे ग्रहणी की तरह रखना चाहता है, जिसके चलते दोनों अपनी जिद पर अड़े हुए हैं।

फिलहाल परामर्श केंद्र द्वारा लगातार कोशिश की जा रही है कि पति और पत्नी एक दूसरे के मूड को समझें और समझदारी से साथ रहते हुए जिंदगी को आगे बढ़ाने का फैसला ले जिससे उनका परिवार टूटने से बच जाए।

Similar News