लखनऊ। स्वंत्रता दिवस का महा उत्सव मनाने के लिए भारतीय आदर्श योग संस्थान एवं जश्न ए आजादी ट्रस्ट द्वारा सम्मिलित रूप से एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रमों की श्रंखला में एक विशाल योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जनेश्वर मिश्र पार्क में किया गया। जिसमें सम्मिलित लोगों को प्राण ऊर्जा को सीखने का अवसर मिला। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति थे।
उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वाले 10 बच्चों को मेडल पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुरलीधर आहूजा और योग गुरु केडी मिश्रा ने मंत्री धर्मवीर प्रजापति का पुष्पगुच्छ देकर और शॉल उड़ाकर सम्मान किया। योग गुरु के डी मिश्रा और मुरलीधर आहूजा ने अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ जीवन चर्या के मूल गुण रहस्यों को समझते हुए अगर आप रोज योग को करते हैं तो आप निशुल्क ही अपनी कई बीमारियों को खुद से दूर रख सकते हैं। कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने वहां पर उपस्थित लोगों को अपने घरेलू कार्यक्रम और कामों के लिए कपड़े का झोला इस्तेमाल करने की और प्लास्टिक पॉलीथिन का इस्तेमाल से बचने की सलाह दी। योग के लिए चलाए जा रहे इन कार्यक्रमों की मंत्री ने बहुत प्रशंसा की।
इस अवसर पर चेयरपर्सन रजिया नवाज़ में कहा कि महिलाओं को भी आगे आकर स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग करना चाहिए और योग करके अपने शरीर को निरोग रखना चाहिए। वामिक खान ने उक्त कार्यक्रम का संचालन किया और उन्होंने कहा कि योग के द्वारा लोग बीमारियों से दूर रहें और स्वच्छ भारत अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को निभाए।
इस अवसर पर भारतीय आदर्श योग संस्थान के सचिव राजकुमार महेश और के साथ ही ट्रस्ट की रजिया नवाज, मुरलीधर आहूजा, निगहत खान,बज़्मी यूनुस,वामिक़ खान,अब्दुल वहीद,जुबैर अहमद, मुर्तुज़ा अली, शहजादे कलीम,संजय सिंह,तौसीफ हुसैन,महेश दीक्षित,प्रिंस आर्या आदि मौजूद रहे।