मुज़फ्फरनगर। भारत विकास परिषद "समृद्धि" मुज़फ्फरनगर द्वारा *सेवा ही परम धर्म के आधार पर कावड़ सेवा शिविर गुप्ता शूज रुड़की रोड पर किया। कावड़ सेवा शिविर मे देसी घी का हलवा, बिस्कुट, शिकंजी वितरित किए गए वही सदस्य आलोक गुप्ता द्वारा फल वितरित किए गए।
कार्यक्रम में शाखा सदस्यों ने उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम संयोजक पंकज बंसल- अचिन अग्रवाल रहे। शाखा अध्यक्ष डॉ प्रवेश कुमार ने कहा शाखा अपने पांच सूत्रीय कार्यक्रम मे से आज सेवा कार्य कर रही हैं। इस अवसर पर शाखा संरक्षक विनोद संगल, शाखा संरक्षक सुरेंद्र अग्रवाल, अजय गुप्ता, मधुसूदन बंसल, आशीष अग्रवाल, कौशल कृष्ण अग्रवाल,डॉ सचिन जैन, राजेश मित्तल, अजय अरोरा, सुशील रोहल , डॉ अश्वनी पुंडीर, मनोज सेठी, डॉ विनोद वर्मा, प्रदीप गर्ग, प्रदीप शर्मा आदि उपस्थित रहे। महिला शक्ति से अनुपमा कर्णवाल, रुचि गुप्ता, ऋचा गुप्ता, टीना अग्रवाल, मानसी वर्मा, प्रीति मित्तल,निशा रोहल ,स्वीटी बंसल, अर्चना बंसल,अंजू मित्तल,रुचि गर्ग, रुचि गुप्ता(गुप्ता शूज़), चेतना सेठी आदि उपस्थित रही।