मुज़फ्फरनगर। समस्त जैन समाज की अति आवश्यक बैठक जैन अतिथि भवन,भारत माता चौक प्रेमपुरी में सम्पन्न हुई। जिसमें सभी जैन संस्थाओं व संगठनों से सैकड़ो लोगो ने भागेदारी की व एक मत होकर तय किया कि 25 दिसम्बर 2022 को जैन समाज मुज़फ्फरनगर, जैन औषधालय पर एकत्रित होकर शहर के मुख्य मार्गो से पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेगा व महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित एक मांग पत्र जिलाधिकारी महोदय को सौंपेगा। इस अपेक्षा के साथ कि सम्मेद शिखरजी के सम्बंध में लिया गया तानाशाही निर्णय सरकार वापस ले।
गौरतलब है कि सम्मेद शिखर जी को भाजपा सरकार द्वारा "वन्य अभयारण्य क्षेत्र" घोषित किये जाने के बाद से ही पूरे देश के जैन समाज में आक्रोश व्याप्त है व अधिकतर प्रदेशो व जनपदों में जैन समाज आंदोलनरत है। सड़क पर प्रदर्शन कर अथवा मांग पत्रों द्वारा या रैली निकाल कर अपने अपने तरीके से सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर कर रहा है व एक ही आवाज हर ओर सुनाई दे रही है कि जैन तीर्थो को पिकनिक स्थल किसी कीमत भी बनने नही दिया जायेगा। इसके लिए चाहे समाज को कोई भी कुर्बानी देनी पड़ी तो जैन समाज पीछे नही हटेगा। बैठक को संबोधित करते हुए अनेको लोगो ने अपने विचार रखे। जिसमे प्रमुख रूप से बोलते हुए गौरव जैन ने कहा की शिखरजी को लेकर तत्कालीन झारखण्ड सरकार व आज की केंद्र द्वारा लिया गया निर्णय तानाशाही निर्णय है , इसे सरकार वापस ले अन्यथा शिखरजी तीर्थ के लिए हम अपनी अंतिम श्वास तक संघर्ष करेंगे।
प्रदीप जैन ने कहा कि आज समय है जब जैन समाज को अपनी एकजुटता दिखानी ही पड़ेगी व लोकतंत्र में सरकार की तानाशाही कार्यवाही के विरुद्ध आपकी गिनती ही आपके लिये न्याय का रास्ता बनाती है। इनके अलावा बैठक को राजेश जैन गर्ग,वर्धमान जैन,विप्लव जैन,पंकज जैन, रोहित जैन, विनोद जैन,विभोर जैन एड.,महिपाल जैन,कंवर सेन जैन,प्रवीण जैन, प्रमोद जैन,राहुल जैन, राजेश जैन,राजकुमार जैन, राजेन्द्र कुमार जैन,सुशील जैन, विनोद जैन,विपिन जैन, डॉ विपुल जैन,सौरभ जैन, रविन्द्र जैन,वैभव जैन, शुभम जैन"शैंकी,पराग जैन,अनुज जैन,अमित जैन, मुकेश जैन,राजेश जैन,पी. के.जैन,पंकज जैन, सुभाष जैन,सुबोध जैन,नवीन जैन, अमित जैन,आशीष जैन, संदीप जैन,राजेश कुमार,मनोज जैन,निखिल जैन, संदीप जैन,विपुल जैन, सौरभ जैन,अगम जैन,अरिहंत जैन,रोहित जैन, सिद्धांत जैन,अंकुर जैन,मनोज जैन,शैंकी जैन,अमन जैन,अनुज जैन,प्रियांक जैन,संजीव जैन,अमित जैन,अनुज जैन,प्रवीण जैन,अनुज जैन,विवेक जैन,निशु जैन,नवकार जैन,आशीष जैन,राजेश जैन,नमन जैन,मनोज जैन आदि ने भी संबोधित किया।