सेना के दो अफसर और एक हवलदार की एनकाउंटर में हुई शहादत
सुरक्षा बलों ने घटना को अंजाम देने वाले दो आतंकवादियों को खबर लिखे जाने तक घेरा हुआ है।;
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के राजौरी में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना के दो अफसर और एक हवलदार शहीद हो गए। सुरक्षा बलों ने घटना को अंजाम देने वाले दो आतंकवादियों को खबर लिखे जाने तक घेरा हुआ है।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में आज सुबह से ही सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया था। इस एनकाउंटर में भयंकर गोलीबारी हुई जिसमें सेना के दो कैप्टन और एक हवलदार शहीद हो गया जबकि एक जवान घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है।
बताया जाता है कि सुरक्षा बलों को राजौरी में आतंकवादियों के होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद एक ऑपरेशन शुरू किया गया। बताया जाता है कि जब सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे तभी आतंकवादियों ने हमला कर दिया जिसमें दो कैप्टन और एक हवलदार की शहादत हो गई । सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को अभी भी घेरा हुआ है।