हाईवे पर नोटों से भरे ट्रक खुला गेट- गाड़िया रोककर लोगों ने लूटी रकम
कभी-कभी छोटी सी गलती काफी नुकसान दे जाती है
नई दिल्ली। कभी-कभी छोटी सी गलती काफी नुकसान दे जाती है। एक ट्रक में नोटों से भरे हुए बैग रखे हुए थे लेकिन सफर करते बीच गेट खुल गया और नोटों की बारिश होने लगी। लोगो ने खूब जमकर रकम लूटी इसके बाद दो घंटे का जाम लग गया। इस मामले को लेकर पुलिस ने विशेष अल्टीमेट जारी कर दिया है।
अमेरिका के कैलियफोर्निया के कार्ल्सबैड हाईवे से गुजर रहे ट्रक का गेट अचानक से खुल गया। ट्रक में रखे हुए डॉलर से भरे कई बैग हवा मे उड गये। बैग से नोट गिरने लगे तो ऐसा लगने लगा कि हाईवे पर नोटों की बारिश हो रही हो। इसी बीच सड़क पर सफर तय कर रहे लोगो ने जब यह नजारा देखा तो उन्होंने अपनी-अपनी गाडियों को रोकी और नीचे उतरकर डॉलरों को लूटने में मशगूल हो गये। वह यह भूल गये उनको कहां पहुंचना है, देर हो रही है या नहीं। इसी बीच जब ट्रक ड्राइवर लोगों को रोकने की कोशिश की तो लोगों ने ड्राइवर के साथ ही हाथापाई शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि ट्रक में रखे बैगों में लगभग एक और 20 डॉलर के नोट रखे हुए थे। इसकी जानकारी जब पुलिस को हुई तो उन्होंने दोनों तरफ से हाईवे को सील कर दिया। पुलिस ने लोगों की रोक रोक कर जांच की। इस जांच में पुलिस को दो घंटे काफी मशक्कत करने पड़ी। इसके बाद सड़क पर आवाजाही दोबारा शुरू कर दी गई।
बताया जा रहा है कि सार्जेंट ने नोट लूट रहे लोगों को अल्टीमेटम देते हुए पैसे जमाने कराने के लिये कहा गया। अल्टीमेटम के बाद भी कुछ लोगों ने पैसे वापस कराये तो कुछ हबड-दबड में वहां से फरार हो गये। इसके बाद पुलिस ने स्पेशल अल्टीमेटम जारी कर दिया है। उन्होंने इसमें कहा कि अगर वह पैसे पुलिस को नहीं लौटायेंगे तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। इस मामले की जांच अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई कर रही है। दोपहर तक लगभग एक दर्जन लोगों ने पैसे वापस करा दिये थे। कुछ लोगों ने इनमें से भारी मात्रा में एकत्रित किये थे।