चोर का अजीबोगरीब कारनामा- नहर के ऊपर से लोहे के ब्रिज को किया चोरी
चोरी की विभिन्न वारदातें सामने आते रहती है लेकिन अमेरिका से एक चोर ने ऐसा अजीबोगरीब कारनामा किया पब्लिक तो हैरान रह ही गई
नई दिल्ली। चोरी की विभिन्न वारदातें सामने आते रहती है लेकिन अमेरिका से एक चोर ने ऐसा अजीबोगरीब कारनामा किया पब्लिक तो हैरान रह ही गई लेकिन इसके साथ में अधिकारियों ने देखा तो वह भी चौक गये। चोर ने अपने नहर के ऊपर बने लोहे के 58 फीट के ब्रिज को चोरी कर लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिका कि ओहियो इलाके में एक नहर के ऊपर लोहे का ब्रिज था। एक दिन जब लोग सुबह सवेरे उठकर नहर की तरफ गये और देखा तो वह चौंक गये क्योंकि वहां से ब्रिज गायब हो चुका था। बाद में पता चला कि किसी चोर ने ब्रिज को चुरा लिया। सूचना पाकर आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये। बताया जा रहा है कि यह चोरी 3 नवंबर को हुई थी। इसे एक चोर ने योजना बनाकर ब्रिज को चोरी किया था। यह चोरी लोगों की नजर में 11 नवंबर को आई थी। इससे पता चलता है कि ब्रिज को यूज प्रतिदिन नहीं होता था। पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात की जांच में जुट गई है। चोर ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि उसने अपनी पूरी टीम के साथ इस वारदात को अंजाम दिया था।