कुख्यात सीरियल किलर का हुआ कोरोना से अंत

कुख्यात सीरियल किलर डोनाटाे बिलेंसिया ने 17 लोगों की हत्या की थी।;

Update: 2020-12-18 08:33 GMT

रोम। इटली के कुख्यात सीरियल किलर डोनाटाे बिलेंसिया की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गयी है।

इतालवी मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

रिपोर्ट के मुताबिक 69 वर्षीय डोनाटो उत्तरी इटली में पाडुआ स्थित जेल में बंद था , जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गयी। वह कोरोना से संक्रमित था।

डोनाटो ने अक्टूबर 1997-मई 1998 में 17 लोगों की हत्या की थी। अप्रैल 2000 में उसे उम्रकैद की सजा सुनायी गयी थी।

Tags:    

Similar News