तूफान से मरने वालों की संख्या 31 हुई
तूफान राय के कारण मरने वाले लोगों की संख्या शनिवार को 19 से बढ़कर 31 हो गई
मनीला। फिलीपींस में तूफान राय के कारण मरने वाले लोगों की संख्या शनिवार को 19 से बढ़कर 31 हो गई।
राष्ट्रीय मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस तूफान को स्थानीय तौर पर ओडेट कहते हैं। शुक्रवार को तूफान ने विसाय और मिंडानाओ क्षेत्रों में तबाही मचाई।
राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन परिषद (एनडीआरआरएमसी) के प्रवक्ता मार्क टिम्बल ने सीएनएन फिलीपींस काे बताया कि तूफान में तीन लोग घायल हुए हैं और एक अन्य लापता हैं।
एनडीआरआरएमसी ने कहा कि विसायस और कारागा क्षेत्रों से 3,32,000 से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
वार्ता/स्पूतनिक