इस ऐप के माध्यम से मिले थे कपल- कोरोना की चपेट के बाद एक साथ हुए आइसोलेट
टिंडर ऐप के माध्यम से मिले कपल कोरोना की चपेट में आने के बाद एक साथ आइसोलेट हो गये।
नई दिल्ली। इस डिजिटल दौर में लोग तरह-तरह की ऐप यूज करते हैं। ऐप के माध्यम से लड़की या लड़के को पार्टनर मिल जाता है। एक ऐसा ही मामला अमेरिका से सामने आया है। टिंडर ऐप के माध्यम से मिले कपल कोरोना की चपेट में आने के बाद एक साथ आइसोलेट हो गये।
मिली जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के न्यूयॉर्क की एक लड़की ने डेटिंग ऐप टिंडर पर उसने एक पार्टनर बनाया था। इसी दौरान दोनों कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये, जिसके बाद वह दोनों परेशान हो गये। दोनों ने अपना दिमाग लड़ाया, जिसके बाद लड़की ने अपने डेटिंग पार्टनर को अपने साथ आइसोलेट होने का ऑफर दिया। शुरूआत में तो लड़के को अजीब लगा लेकिन बाद में लड़के भी इसके लिये तैयार हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों कपल एक साथ रहे लेकिन वे ऑफिशियल रिश्ते में नहीं आये। इस दौरान दोनों कपल एक साथ गेम खेल रहे हैं और कपड़े धो रहे हैं। दोनों कपल का कहना है कि कोरोना संक्रमण को हल्के में लेने की आवश्यकता नहीं है।