बिस्कुट खाने से बच्ची की हालत बिगडी

बच्ची के परिजन ब्रांडेड बिस्कुट कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने का मन बना रहे हैं।

Update: 2019-06-30 07:21 GMT

मुजफ्फरनगर। ब्रांडेड कम्पनी का बिस्कुट खाने से ढ़ाई वर्षीय बच्ची की हालत बिगड़ने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत में अब सुधार बताया जा रहा है। बच्ची के परिजन ब्रांडेड बिस्कुट कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने का मन बना रहे हैं।

बता दें कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मौहल्ला ब्रह्मपुरी में एक बच्ची ने मौहल्ले की ही दुकान से पारले जी का बिस्कुट खा लिया था। परिजनों का आरोप है कि बिस्कुट खाते ही बच्ची हालत एकदम बिगडने लगी। बच्ची की हालत बिगडती देख उसे हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है। परिजनों ने जब पड़ताल की तो उन्हें बच्ची द्वारा खाये पारले जी के बिस्कुट में जहरीली छिपकली दिखायी दी।

बच्ची के परिजनों की शिकायत पर थाना सिविल लाईन पुलिस के साथ ही खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बिस्कुट का सैम्पल लेकर जाँच के लिए भेज दिया। बच्ची के परिजनों ने कहा कि पारले जी बिस्कुट कम्ंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।

Tags:    

Similar News