सेना ने मुठभेड़ के बाद कई आतंकवादियों को मार गिराया
विमानों के समर्थन से सीरियाई सशस्त्र बलों ने होम्स प्रांत के उत्तरी क्षेत्र में कई आतंकवादी को मार गिराया है।
दमिश्क। रूसी और सीरियाई लड़ाकू विमानों के समर्थन से सीरियाई सशस्त्र बलों ने होम्स प्रांत के उत्तरी क्षेत्र में कई आतंकवादी को मार गिराया है।
सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा, हमारे सशस्त्र बलों ने होम्स प्रांत के उत्तरी क्षेत्र में एक सफल अभियान चलाया। इस दौरान, सीरियाई और रूसी लड़ाकू विमानों और तोपखाने की मदद से सीरियाई सशस्त्र बलों के संयुक्त प्रयास से कई आतंकवादियों को मार गिराया और बड़ी संख्या में उनके उपकरण तथा हथियार नष्ट कर दिये।