इंडिगो संकट-DGCA का बड़ा एक्शन- 4 फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर सस्पेंड

इंडिगो संकट मामले को लेकर डीजीसीए की ओर से लिए गए एक और बड़े एक्शन के अंतर्गत चार फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर सस्पेंड कर दिए गए हैं।

Update: 2025-12-12 06:37 GMT

नई दिल्ली। देश के साथ-साथ विदेश तक सुर्खियां बटोर रहे इंडिगो संकट मामले को लेकर डीजीसीए की ओर से लिए गए एक और बड़े एक्शन के अंतर्गत चार फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर सस्पेंड कर दिए गए हैं। सरकार की ओर से उठाएं गये कई कदमों के अंतर्गत अन्य एयरलाइनों को टिकट की कीमतें नियंत्रित करने के आदेश दिए गए हैं।

शुक्रवार को देश की विमान व्यवस्था में चल रही उथल-पुथल के बीच डीजीसीए की ओर से की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत कर फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर सस्पेंड कर दिए गए हैं।निलंबित किए गए अधिकारी एयरलाइन की सुरक्षा, पायलट प्रशिक्षण और परिचालन अनुपालन जैसे महत्वपूर्ण कामों की निगरानी करने के काम में लगाए गए थे। लेकिन यह अपने कार्य को सही तरीके से अंजाम नहीं दे सके थे। यह कार्यवाही ऐसे समय पर की गई है जब यात्रियों को परेशानियों का होला थामने वाले इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स आज डीजीसीए के सामने पेश हो सकते हैं ।

बीते दिनों इंडिगो की भारी संख्या में उड़ाने रद्द होने का संकट गहरा था, जिससे देश भर में हवाई यात्रा करने वाले अनेक लोगों को परेशानियों के जंजाल में उलझ कर रहना पड़ा था।

Tags:    

Similar News