प्रेस ब्रीफिंग में सेना के प्रवक्ता ने महिला पत्रकार को मारी आँख

प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पाकिस्तान की सेना की मीडिया विंग के प्रवक्ता का दिल डोल गया, जिसके चलते सेना के प्रवक्ता ने एक महिला पत्रकार को आंख मार दी।

Update: 2025-12-10 08:47 GMT

नई दिल्ली। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पाकिस्तान की सेना की मीडिया विंग के प्रवक्ता का दिल डोल गया, जिसके चलते सेना के प्रवक्ता ने एक महिला पत्रकार को आंख मार दी। आर्मी के प्रवक्ता की इस करतूत को लेकर अब चारों तरफ थू थू हो रही है।

बुधवार को सोशल मीडिया पर आर्मी के कपड़ों से सुसज्जित व्यक्ति द्वारा एक महिला को आंख मारने का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे पाकिस्तान की सेना की मीडिया विंग आईएसपीआर के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक सेना की मीडिया विंग आईएसपीआर के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी द्वारा प्रेस ब्रीफिंग की जा रही थी। कवरेज करने पहुंची महिला पत्रकार अब्सा कोमान ने अहमद शरीफ चौधरी से पूछा था कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर लगाए जा रहे आरोप जैसे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा, एंटी स्टेट और दिल्ली के इशारों पर काम करना पहले के आरोपों से कैसे अलग है और क्या आगे कोई नई कार्यवाही की उम्मीद है?

बताया जा रहा है कि सेना के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी ने महिला पत्रकार की बात पर तंज कसते हुए कहा कि एक चौथा पॉइंट जोड़ ले कि इमरान खान एक जेहनी मरीज भी है। यह कहते हुए वह मुस्कुराए और पत्रकार को आंख मार दी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर सेवा के प्रवक्ता की ट्रोलिंग शुरू हो गई है। एक यूजर ने एक्स पर लिखा है की सेना के प्रवक्ता की यह करतूत कैमरे के सामने हो रही है, जिससे साफ पता चल रहा है कि पाकिस्तान में लोकतंत्र खत्म हो चुका है। एक अन्य यूज़र ने लिखा है कि यह देश पूरी तरह से एक मजाक बन चुका है।

Tags:    

Similar News