अचानक रोड़ पर दिखाई दिया सांप- ट्रैफिक रोककर लोगों ने किया ऐसा
क सांप जैसी सड़क पार करता है तो दोनों तरफ का ट्रैफिक रूक जाता है। इस वीडियो को देखकर यूजर्स तरह- तरह की कमेंट कर रहे हैं।
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर जीव-जंतुओं की विभिन्न प्रकार की वीडियो सामने आती रहती है। एक वीडियो केरल सामने आई है एक सांप जैसी सड़क पार करता है तो दोनों तरफ का ट्रैफिक रूक जाता है। इस वीडियो को देखकर यूजर्स तरह- तरह की कमेंट कर रहे हैं।
Scene at Kochi's Seaport-Airport road Kakkanad signal last night. pic.twitter.com/NdzjL9A5x1
— Rajesh Abraham🇮🇳 (@pendown) January 10, 2022
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। यह वीडियो केरल के कोच्चि के सीपोर्ट-एयरपोर्ट रोड का बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एयरपोर्ट रोड पर अचानक लोगों को एक बड़ा अजगर सांप नजर आया। इस दौरान दोनों तरफ से ट्रैफिक रूका, जिससे कि वह सांप सड़क को पार कर सके। अजगर सांप जब सड़क को पार कर लेता है तो इसी तरह फिर ट्रैफिक चल जाता है। सांप के सड़क पार करते समय एक वाहन चालक उसके सामने से चला जाता है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग इस वाकिये को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो को यूजर्स शेयर करने के साथ-साथ तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं।