स्पेन ने इटली को पछाड़ा 24 घंटे में 809 की मौत

वर्ल्ड वाइड अमेरिका 312,076 कोरोना वायरस के मामलों में सबसे ऊपर ।

Update: 2020-04-06 02:44 GMT

नई दिल्ली चीन से फैली कोरोना वायरस महामारी दुनिया के ज्यादातर मुल्क इस वक्त की गिरफ्त में हैं। पूरी दुनिया में 12.5 लाख से ज्यादा इंसान कोरोनावायरस से मुतासिर हो चुके हैं, जबकि 68,154 से ज़्यादा इन्सानों की अब तक मौत हो चुकी है और ढाई लाख से ज्यादा इंसान सेहतयाफ्ता भी हुए हैं। भारत भी इससे गैर मुतासिर नहीं है, लेकिन यहां डेथ रेट दूसरे मुल्कों के मुकाबले बहुत कम है।




 


अमेरिका के बाल्टीमोर स्थित जॉन्स हॉप्किंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, यूरोपीय मुल्क इटली में डेथ रेट दुनिया में सबसे ज्यादा है। यहां 12.3 फीसदी कोरोना वायरस से मुतासिर मरीजों की मौत हो रही है। स्पेन, नीदरलैंड और फ्रांस जैसे दूसरे अन्य यूरोपीय मुल्कों में भी डेथ रेट ज्यादा है। फ्रांस में सौ करोनो वायरस मुतासिरो में 10, नीदरलैंड में 9.4 और स्पेन में 9.4 लोगों की मौत हो रही है। यूरोपियन यूनियन से अलग हो चुके ब्रिटेन में 100 मरीजों में 9.3 इंसानों की मौत हो रही  है और बेल्जियम में 6.8 और ईरान में 6.2 फीसद की दर से कोरोना मरीज अपनी जान गंवा रहे हैं। चीन में सौ मरीजों में चार की मौत हो रही है।

स्पेन में 24 घंटे में 809 की मौत हो गई।कोरोना वायरस स्‍पेन में कोरोना वायरस से मुताबिक मरीजों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां मुतासिर मरीजों की कुल तदाद 126,168 पहुंच गई है। इस तरह स्‍पेन में कोविड-19 मरीजों की इटली से ज्‍यादा हो गई है, जहां अब तक 124,632 केस सामने आ चुके हैं। स्‍पेन अब कोरोनावायरस के मामले में सबसे बुरी तरह से मुतासिर यूरोपियन मुल्क बन गया है। इस सूची में स्पेन को यूरोप में पहला और दुनिया में केवल अमेरिका के बाद दूसरी जगह हासिल की। अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद 3 लाख के पार चली गई है। वहीं, पूरी दुनिया की बात करें, तो कोविड-19 के 12 लाख से ज्यादा मुतासिर हैं और अब तक 64 हजार से ज्यादा लोगों की इस महामारी की चपेट में आकर मौत हो चुकी है। 

वर्ल्ड वाइड कुल 312,076 कोरोना वायरस के मामलों के साथ अमेरिका सबसे ऊपर है। सीएसएसई की ताजा जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस मुतासिर लोगों की इटली में दुनिया में सबसे ज्यादा (15,362) मौतें हुई हैं। इसके बाद स्‍पेन दूसरे नंबर पर है, जहां अब तक 11,947 मौत इस जानलेवा वायरस की वजह से हो चुकी हैं। पाकिस्तान में आंकड़ा 2880 पर पहुंच गया। थाईलैंड में 102 नए मामले और तीन की मौत हो गई। 

Similar News