सागर में डूबा जहाज- 17 लापता
ओनेगा जहाज नोवाया जेम्लिया द्वीप समूह के पास बैरेंट्स सागर में डूब गया है
मास्को। रूस का ओनेगा जहाज नोवाया जेम्लिया द्वीप समूह के पास बैरेंट्स सागर में डूब गया है। इसमें सवार 19 लोगों में से दो को बचा लिया गया जबकि 17 अन्य लापता हैं।
रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने बताया कि प्रारंभिक अनुमानों के अनुसार यह घटना जहाज के बर्फ से टकराने के कारण हुई। आपातकालीन मंत्रालय ने एक बयान में कहा, श्चालक दल में 19 लोग शामिल थे। दो लोग बच गए। सर्च और रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।