शाहीन बाग की अगली सुनवाई 10 फरवरी को होगी

शाहीन बाग में एनआरसी के खिलाफ करीबन दो महीने से चल रहे धरना-प्रर्दशन को हटाने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई जिसमें दिल्ली विधानसभा के चुनाव को ध्यान में रखते हुए। कोर्ट ने आदेश दिया, अगली सुनवाई 10 फरवरी को होगी।

Update: 2020-02-07 08:05 GMT

दिल्ली। शाहीन बाग में एनआरसी के खिलाफ करीबन दो महीने से चल रहे धरना-प्रर्दशन को हटाने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई जिसमें दिल्ली विधानसभा के चुनाव को ध्यान में रखते हुए। कोर्ट ने आदेश दिया, अगली सुनवाई 10 फरवरी को होगी। कोर्ट ने यह फैसला दिल्ली में 8 फरवरी के होने वाले विधानसभा चुनाव के कारण लिया हैं।

इस तरह से, दिल्ली विधानसभा चुनाव में शाहीन बाग की अहम भूमिका रहने वाली हैं। अब देखना यह होगा कि चुनाव से पहले शाहीन बाग का फैसला ना आने से दिल्ली विधानसभा चुनाव पर इस का क्या असर पड़ता हैं। वैसे चुनाव दृष्टिकोण से शाहीनबाग का इलाका काफी संवेदनशील माना जा रहा है। जिस कारण वहाँ पर काफी हद तक चैकसी बरती जा रही हैं। अगर चुनाव आयोग की माने तो वहाँ पर पाँच मतदान केन्द्र हैं। जिनपर चालीस बूथ बनाकर मतदान कराया जाएगा।

Tags:    

Similar News