राष्ट्रपति ने गिनाए अमेरिका के संकट
राष्ट्रपति ने कहा है कि मौजूदा समय में देश चार संकटों का सामना कर रहा है
वाशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि मौजूदा समय में देश चार संकटों का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी टीम इन चुनौतियों को सामना करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।
बाइडन ने ट्वीट में कहा कि कोरोना वायरस के चलते देश की अर्थव्यवस्था की हालत पतली हो चुकी है। देश जलवायु परिवर्तन और नस्लीय हिंसा का सामना कर रहा है। बाइडन ने ट्वीट में कहा है कि इन ऐतिहासिक संकटों से निपटने के लिए मेरी टीम कड़ी मेहनत से तैयारी कर रही है। बाइडन के इस ट्वीट के कुछ घंटों के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने आधिकारिक रूप से कोरोना वायरस राहत और सरकारी बिल पर हस्ताक्षर किए। बाइडन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर कोरोना राहत पैकेज बिल पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव बनाया था। इस बाबत उन्होंने ट्रंप की निंदा की थी। उन्होंने कहा था कि क्रिसमस के बाद लाखों परिवारों को राहत पैकेज का इंतजार है।
द हिल ने बताया कि अमेरिका के दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों ने ट्रंप से इस बिल पर हस्ताक्षर करने का आग्रह किया था। इसके पूर्व अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ एंथनी फौसी ने कोरोना महामारी के प्रसार को लेकर कहा था कि संयुक्त राज्य अमेरिका आगामी हफ्तों में सबसे खराब दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि क्रिसमस की छुट्टियों के चलते कोरोना वायरस का प्रसार तेज हुआ है।