कोरोना से कोहराम-अब इस राज्य में भी नाइट कर्फ्यू-दिल्ली में की जा रही सख्ती
ओमिक्रॉन के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए पूरे देश में अब सख्ती का दौर एक बार फिर से तेजी के साथ चलने लगा है
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के साथ-साथ इसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए पूरे देश में अब सख्ती का दौर एक बार फिर से तेजी के साथ चलने लगा है। सभी राज्य कोरोना के विस्तार को थामने के लिए विभिन्न प्रतिबंधात्मक दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं और इनका कडाई के साथ पालन करने के लिए भी कहा जा रहा है। कर्नाटक सरकार की ओर से अब राज्य के भीतर नाइट कर्फ्यू लागू करने का आदेश जारी कर दिया गया है। राजधानी दिल्ली में भी कोविड- 19 की गाइड लाइन को लेकर सख्ताई बरतने की तैयारियां की जा रही है। 5 जनवरी को डा.बीआर अंबेडकर को लेकर होने वाला एक बड़ा कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।
रविवार को कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर की ओर से राज्य के भीतर नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है। सरकार की ओर से जारी किए गए आदेशों के मुताबिक 28 सितंबर की रात 10.00 बजे से सवेरे 5.00 बजे तक राज्य के भीतर नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। सरकार की ओर से फिलहाल यह आदेश अगले 10 दिनों के लिए जारी किया गया है। इसके साथ ही कर्नाटक सरकार की ओर से नए साल की पार्टी और भीड़भाड़ को रोकने की बाबत भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि 28 दिसंबर से राज्य के भीतर अगले 10 दिन तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। इस दौरान रात बजे 10.00 बजे से लेकर सवेरे 5.00 बजे तक धारा 144 लागू रहेगी। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री की ओर से राज्य के मंत्रियों एवं अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की गई थी, जिसकी अध्यक्षता कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने की।