अब हर व्यक्ति को बाजार जाने के लिए लेनी होगी 5 रूपये की टिकट

हर व्यक्ति को एक टिकट खरीदना होगा जो प्रत्येक व्यक्ति के लिए 5 रुपये का होगा और 1 घंटे से ज्यादा कोई भी व्यक्ति बाजार

Update: 2021-03-31 04:40 GMT

नासिक। बढ़ते कोरोनावायरस को रोकने के लिए सरकार और स्थानीय प्रशासन तरह-तरह के तरीके अपना रहा है जिससे बढ़ते कोरोनावायरस पर लगाम लगाया जा सके। विदित हो कि सबसे ज्यादा कोरोना का प्रकोप महाराष्ट्र राज्य में बढ़ रहा है, जिसको लेकर राज्य के साथ-साथ केंद्र सरकार की भी चिंता है दिनोंदिन बढ़ रही है।

जानकारी के मुताबिक बढ़ते कोरोनावायरस को रोकने के लिए नासिक पुलिस द्वारा एक नया तरीका अपनाया गया है। जिससे कोरोनावायरस को फैलने से रोका जा सके। नासिक पुलिस अधीक्षक दीपक पांडे ने बाजारों में लोगों की आवाजाही को कम करने के लिए नया कदम उठाया है। नए आदेशों के मुताबिक सभी बाजारों में आवाजाही पर पाबंदियां रहेगी आवाजाही को कम करने के लिए पुलिस बैरिकेड्स लगाए गए हैं सभी पर अलग एंट्री और एग्जिट पोल बनाए गए हैं। बाजार जाने के लिए अब हर व्यक्ति को एक टिकट खरीदना होगा जो प्रत्येक व्यक्ति के लिए 5 रुपये का होगा और 1 घंटे से ज्यादा कोई भी व्यक्ति बाजार के अंदर नहीं रुक पाएगा। अगर 1 घंटे से ज्यादा कोई व्यक्ति बाजार के अंदर रुकता है तो उसको ₹500 का जुर्माना देना होगा। 


Tags:    

Similar News