अब एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़- समुदाय के लोगों में उबाल

मंदिर में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए मंदिर के मुख्य द्वार पर हरदीप निज्जर की हत्या पर जनमत संग्रह करने की बात कही है।

Update: 2023-08-13 05:45 GMT

नई दिल्ली। भारतीय समुदाय के लोगों के बीच दहशत पैदा करने के इरादे से अब एक और हिंदू मंदिर में तोडफोड करने के बाद मुख्य द्वार पर पोस्टर चस्पा करते हुए खालिस्तान और आतंकी की मौत पर जनमत संग्रह कराने की बात कही गई है। अलगाववादियों ने अपनी घिनौनी करतूत का एक वीडियो भी ट्वीट किया है। कनाडा में खालिस्तान समर्थक चरमपंथियों ने अब एक और हिंदू मंदिर को अपना निशाना बनाते हुए भीतर घुसकर उसमें तोड़फोड़ की घटना को अंजाम देते हुए मंदिर के मुख्य द्वार पर हरदीप निज्जर की हत्या पर जनमत संग्रह करने की बात कही है।


कनाडा में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों के बीच डर पैदा करने के लिए कनाडा संयुक्त राज्य अमेरिका की सीमा पर फ्रेजर नदी के दक्षिण में स्थित सरे शहर के मंदिर के मुख्य द्वार पर लगाए गए इन पोस्टर की बाबत अलगाववादियों ने एक वीडियो भी ट्विटर किया है। मंदिर के मुख्य द्वारा चस्पा किये गये पोस्टर पर लिखा गया है कि 18 जून को हुए हरदीप निज्जर हत्याकांड में भारत की भूमिका की जांच पर खालिस्तान समर्थक अब जनमत संग्रह करने जा रहे हैं। पोस्टर पर जतिंदर हरदीप सिंह निज्जर की तस्वीर लगाते हुए उसे शाहिद बताया गया है।

उल्लेखनीय है कि कनाडा में खालिस्तान समर्थक उग्रवादी हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। भारत सरकार ने उसे डेजिग्नेटेड आतंकी घोषित किया था। हाल ही में भारत सरकार की ओर से जारी की गई 41 आतंकवादियों की लिस्ट में 18 जून को मारे गए हरदीप निज्जर का नाम भी शामिल था।Full View

Tags:    

Similar News