समंदर में भूकंप- 7.5 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की वार्निंग जारी
भूकंप का केंद्र समंदर में जमीन से 10.8 किलोमीटर की गहराई में होना बताया गया है।;
नई दिल्ली। दक्षिणी तट पर ड्रेक पैसेज में आये भयंकर भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। दक्षिण अमेरिका में दक्षिणी समुद्र तट पर आए भूकंप का केंद्र समंदर में जमीन से 10.8 किलोमीटर की गहराई में होना बताया गया है।
शुक्रवार को दक्षिण अमेरिका का दक्षिणी तट भूकंप से बुरी तरह हिल गया है। ड्रेक पैसेज में आए 7.5 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप की जानकारी देते हुए यूएसएसजी ने बताया है कि इस भूकंप का केंद्र पैसेज में तकरीबन जमीन से समंदर में 10.8 किलोमीटर की गहराई में था।
अमेरिका के राष्ट्रीय सुनामी चेतावनी केंद्र ने अब प्यूर्टो रिको वर्जिन आईलैंड्स पर सुनामी की आशंका जताई है।
हालांकि अमेरिकी सुनामी चेतावनी केंद्र की ओर से फिलहाल कोई सक्रिय खतरा या चेतावनी जारी नहीं की गई है। परंतु प्रशांत सूनामी चेतावनी केंद्र ने चिली के लिए वार्निंग जारी करते हुए कहा है कि आने वाले तीन घंटे के भीतर चिली के कई तटों पर इसका असर देखने को मिल सकता है।