नकाबपोश लोगों ने चाकू की नोक पर स्कूली छात्रा से की लूट
चाकू की नोक पर 17 वर्षीय स्कूली छात्रा को लूट लिया जिससे वह सदमे में आ गयी।
शिलांग, मेघालय की राजधानी में लड़कियों पर बढ़ते अत्याचारों का मंगलवार को उस समय एक और मामला सामने आया है जब चार नकाबपोश लोगों ने चाकू की नोक पर 17 वर्षीय स्कूली छात्रा को लूट लिया जिससे वह सदमे में आ गयी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक छात्रा स्कूल से घर लौट रही थी, तभी चार लोगों ने चाकू की नोक पर उससे जबरन स्कूल बैग तथा जेब की तलाशी ली और नकदी छीन ली।
पीड़िता ने कहा, “इन लोगों ने मेरी गर्दन पर चाकू रख दिया और उसके बाद मैं सदमे में थी। मुझे दो घंटे बाद होश आया और फिर मैं अपनी दादी की दुकान पर गयी और उन्हें घटना के बारे में बताया।”
स्कूली छात्रा के परिवार वालों ने तुरंत पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई। लड़की को मेडिकल जांच के लिए शिलांग के सिविल अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है अपराधियों का पता लगाने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
पूर्वी खासी हिल्स के जिला पुलिस प्रमुख विवेक सिम ने यूनीवार्ता को बताया, “हम अभी भी चारों अपराधियों की पहचान करने की प्रक्रिया में हैं और जाँच जारी है। उन्होंने पीड़िता के बैग से 300 रुपये लूटने के बाद उसे छोड़ दिया।”