नहीं मिल रही कोरोना से राहत-संक्रमण के मामले में यह देश तीसरे नंबर पर
कोरोना की रफ्तार को थामने के लिए लगाए गए लाॅकडाउन ने आर्थिक गतिविधियों को लगभग पूरी तरह से ठप्प करके रख दिया है।
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगातार अपना कहर बरपाते हुए अभी तक भी विश्व की बहुत बड़ी आबादी को अपनी चपेट में लिए हुए हैं। कोरोना संक्रमण के मामले में विश्व में तीसरे स्थान पर ब्राजील में संक्रमितों की संख्या 1.69 करोड़ से अधिक हो गयी है।
ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 66,017 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 69 लाख 07 हजार 425 हो गया। वहीं 1689 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या चार लाख 72 हजार 531 हो गयी। मृतकों की संख्या के हिसाब से ब्राजील विश्व में दूसरे स्थान पर है।
ब्राजील में अब तक 7.4 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 के वैक्सीन डोज दिये जा चुके हैं। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पिछले दिनों तेजी के साथ विश्व के लगभग सभी देशों फैली थी। हालात कुछ ऐसे बने की कोरोना वायरस की चपेट में आकर देश की बहुत बड़ी आबादी संक्रमित हो गई थी। कोरोना संक्रमण के इन मामलों ने जहां लाखों लोगों की जान ले ली। वहीं विभिन्न देशों की सरकारें कोरोना को थामने की बाबत बुरी तरह से जूझती हुई नजर आई। कई देशों में बीमार लोगों के इलाज में संसाधनों का अभाव पड़ा तो लोगों को लाॅकडाउन जैसी पाबंदियां झेलने को मजबूर होना पड़ा। कोरोना की वजह से विश्व के लगभग सभी देशों की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से डगमगा गई है। कोरोना की रफ्तार को थामने के लिए लगाए गए लाॅकडाउन ने आर्थिक गतिविधियों को लगभग पूरी तरह से ठप्प करके रख दिया है।