वियना। आस्ट्रिया में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए मंगलवार से देश में दूसरा लॉकडाउन शुरु होगा।
चांसलर सेबेस्टियन कुर्ज ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि अगले ढाई सप्ताह, मंगलवार 17 नवम्बर से छह दिसम्बर रविवार तक देश में दूसरा लॉकडाउन शुरु होगा।
चांसलर सेबेस्टियन कुर्ज के अनुसार मंगलवार से दैनिक आवश्यकताओं की दुकानों, डाकघरों, बैंकों और फार्मेसियों को छोड़कर करीब सभी व्यापारिक गतिविधियां बंद हो जाएंगी। हेयरड्रेसर, ब्यूटी सैलून और अन्य उद्यमों को बंद कर दिया जाएगा। स्कूल, दूरस्थ शिक्षा बंद रहेगी हैं, बिना किसी वाजिब कारण के घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध रहेगा।