सुरक्षा सलाहकारों से राष्ट्रपति पुतिन ने की चर्चा

Update: 2020-10-16 13:17 GMT

माॅस्को। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और देश की सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों ने फरवरी में समाप्त होने वाले रूस अमेरिका के बीच न्यू स्टार्ट हथियार नियंत्रण सौदे पर वार्ता तथा नागोर्नो-करबाख में स्थिति को लेकर शुक्रवार को चर्चा की।

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्रि पेस्कोव ने कहा कि विचार-विमर्श न्यू स्टार्ट पर रूसी-अमेरिकी वार्ता पर केंद्रित था और इस दौरान अन्य प्रासंगिक जानकारी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने प्रस्तुत की।

क्रेमलिन के प्रवक्ता के अनुसार, बैठक में मौजूद प्रतिनिधियों ने नागोर्नो-कारबाख में संघर्ष के हालिया घटनाक्रम पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

लावरोव के अलावा, प्रधान मंत्री मिखाइल मिशुस्तीन, उपरी सदन के अध्यक्ष वेलेंटीना माटिवेन्को, सुरक्षा परिषद के उप-सचिव दिमित्री मेदवेदेव, सुरक्षा परिषद के सचिव निकोले पैट्रिशेव, क्रेमलिन प्रशासन के प्रमुख एंटोन वेनो, आंतरिक सुरक्षा व्लादिमीर कोलोकॉल्टसेव, संघीय सुरक्षा सेवा के प्रमुख अलेक्जेंडर बर्तनिकोव और विदेशी खुफिया सेवा के प्रमुख सर्गेई नारिशकिन ने भी इस वार्ता में भाग लिया।

Similar News