वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति भवन यानी व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के साथ काम करने वाले 13 करीबी लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप पहले ही कोरोना से बीमार हो चुके हैं। ट्रंप को हॉस्पिटल में भी भर्ती होना पड़ा था। लेकिन सोमवार को जब वे हॉस्पिटल से निकलकर व्हाइट हाउस पहुंचे तो उन्होंने मास्क हटा दिया। ट्रंप को कोरोना पॉजिटिव हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ है और अब तक उनकी रिपोर्ट निगेटिव भी नहीं आई है। यानी वे संभवतः कोरोना संक्रमित बने हुए हैं। इसके बावजूद मास्क हटाने को लेकर लोगों का गुस्सा भड़क गया है। सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने ट्रंप की आलोचना की है। अमेरिकी साइंटिस्ट एरिक फिएगल डिंग ने ट्रंप के मास्क उतारने की घटना पर लिखा- महामारी रोग विशेषज्ञ उल्टी करना चाहते हैं।