संसद के मानसून सत्र की 14 सितंबर से होगी शुरुआत

Update: 2020-09-01 13:37 GMT

नई दिल्ली । संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से एक अक्तूबर तक चलेगा। लोकसभा सचिवालय ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 14 सितंबर सोमवार को सुबह 9 बजे सदन की बैठक बुलाई है। इसी दिन राज्यसभा की कार्यवाही अलग समय पर शुरू होने की उम्मीद है। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए दोनों सदनों की कार्यवाही अलग-अलग समय पर होगी। अधिकारियों ने कहा कि संसदीय मामलों पर कैबिनेट समिति ने 14 सितंबर से एक अक्तूबर के बीच मानसून सत्र आयोजित करने की सिफारिश की थी। दोनों सदनों की कुल 18 बैठकें होंगी और इस दौरान कोई अवकाश या सप्ताहांत छुट्टी नहीं होगी। (हिफी न्यूज)

Similar News