पीएम मोदी ने महात्मा अय्यंकाली की जयंती पर किया उन्हें याद

Update: 2020-08-28 11:12 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने महात्मा अय्यंकाली की जयंती पर उन्‍हें याद किया है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा, 'भारत महात्मा अय्यंकाली जैसी महान हस्तियों का सदैव ऋणी रहेगा। समाज सुधार और बुनियादी सुविधाओं से वंचित लोगों को सशक्त बनाने की दिशा में उनका उत्‍कृष्‍ट योगदान सदैव प्रेरित करता रहेगा। उनकी जयंती पर उन्हें स्‍मरण करता हूं।'

Similar News